Ranjana Tanwar
गरीबी में रखवाला - बचत समूह हमारा
मेरा नाम रंजना तंवर है तथा कुशवाह नगर में रहती है। मेरे परिवार में कुल 4 सदस्य है। परिवार ही आर्थिक स्थिति कुछ वर्षा पूर्व ठीक नहीं थी, तथा जैसे-तैसे हमारा भरण-पोषण हो रहा था। मैं अधिक शिक्षित भी नहीं हूं ।परन्तु हमेशा विचार करती रहती थी कि परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिये मैं स्वयं क्या कर सकती हूँ? कुशवाह नगर में मेरे घर के पास ही "आकांक्षी बचत समूह" की कुछ महिलाएँ रहती थी, उनसे इस बचत समूह के बारे में जानकारी मिली तथा इस बचत समूह की कार्यप्रणाली को समझा। और सन् 2014 में इस बचत समूह की सदस्य बन कर इससे जुड़ गई। में नियमित रूप से बचत समूह की बैठकों में जाने लगी तथा नियमित रूप से रु 100/- प्रतिमाह बचत खाते में जमा करने लगी। मेरे समूह की सभी महिलाएं सदस्य बचत समूह के सुचारू संचालन में रुचि लेती है, इसीलिये हमारा बचत समूह बहुत अच्छी तरह से कार्य कर रहा है। हमारा "आकांक्षी बचत समूह प्रतिज्ञा महिला समन्वित विकास, बचत एवं सात सहकारी संस्था मार्ग इंदौर से संबंधित है। तथा उस संस्था हे कार्यकर्ता नियमित रूप से हमारे बचत समूह की बैठक में आते है, मार्गदर्शन देते है तथा जिन सदस्यस्यो को ऋण चाहिये, उन्हें सामुहिक सहमति से उनहे ऋण आवेदन एवं प्रोसीडिंग लेखन में मदद करते है। केवल इतना ही नहीं अपितु बचत समूह ही सामूहिक बचत के आधार पर बैंक से ऋण प्राप्त करने में भी मदद करते है। मेरे बचत समूह की प्रत्येक महिला सदस्य ऋण की मासिक किश्त एवं बचत ही रात्री निर्धारित समय पर जमा कराती है तथा सभी के खाते बैंक में संचालित हो रहे हैं। और मोबाइल से कनेक्ट है, जिससे समय पर प्राप्त ऋण की राशि, ऋण की मासिक कीश्त जमा करने तथा बचत की राशि की जानकारी मोबाईल पर मिल जाती है।
हमारे"आकांक्षी बचत समूह के संचालन एवं प्रबन्ध के लिए प्रतिज्ञा महिला समन्वित विकास, बचत एवंसात सहकारी संस्था मार्ग इंदौर का मूल्यवान मार्ग दर्शन हमे सदेव प्राप्त होता रहता है। इसके लिए मैं और मेरे बचत समूह के सदस्य हृदय से आभार प्रकट करते हैं।
रंजना तंवर
आकांक्षी बचत समूह