Mamta Pandey
मेरे परिवार का एक अंश है मेरा बचत समूह
परिवार की जो आर्थिक स्थिति सुधारने में योगदान देता है वही परिवार का सदस्य है। यह कहानी है मेरे बचत समूह की सफलता की और मेरे आत्मनिर्भर होने की। मेरा नाम ममता पांडे है मैं गणेश धाम कॉलोनी इंदौर में रहती हूं तथा "महादेव बचत समूह" से जुड़ी हुई हूं। वर्षों पहले जब मैं इस परिवार की सदस्य बनी तब हमारे परिवार में पांच सदस्य थे तथा परिवार आर्थिक दृष्टि से बहुत कमजोर था। बहुत परिश्रम से जैसे तैसे परिवार का भरण पोषण हो रहा था। यह स्थिति मुझे देखी नहीं जा रही थी। बचपन से ही ईश्वर की कृपा से मैं साहसी दृढ़ निश्चयी तथा आत्म बल पर विश्वास रखने वाली थी पता मैंने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने का दृढ़ निश्चय किया कहावत है कि संकल्प यदि निश्चय के साथ किया जावे तो कभी निष्फल नहीं होता। मैं इसी उधेडबुन में थी परंतु मुझे समस्या के हल्के लिए कोई मार्ग दिखाई नहीं दे रहा था एक दिन मुझे "प्रिया सखी महिला संघ इंदौर" द्वारा चलाए जा रहे बचत समूह की जानकारी मिली। मैं "प्रिया सखी महिला संघ इंदौर"के पदाधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराया उन्होंने बचत समूह का गठन करने, इसका संचालन करने तथा बचत करने का महत्व समझाया और महादेव बचत समूह की सदस्य बनकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया सन 2004 मे मैं महादेव बचत समूह की सदस्य बनी इतने लंबे समय तक बचत समूह का कार्य करने से मुझे काफी अनुभव प्राप्त हुआ तथा वर्तमान में अपने अनुभव के आधार पर मैं ही अपने बचत समूह का संरक्षण करती हूं।
शुरुआत में मैंने ₹50 प्रति माह से बचत की राशि समूह में जमा करना प्रारंभ किया था। समूह की बैठक हर माह नियमित रूप से होती थी तथा समूह की महिला सदस्य नियमित रूप से ऋण की किस्त व बचत की राशि जमा करते थे उसे समय मेरे मोहल्ले में आसपास कोई बैंकिंग सुविधा भी नहीं थी बैंक शाखाओं से संपर्क करना भी मुश्किल होता था। बिना जमानत एवं गारंटी के बैंक ऋण भी नहीं देते थे। प्रिया सखी महिला संघ इंदौर को ऋण प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों से अवगत कराने पर उन्होंने हमारी समूह को प्रतिज्ञा महिला समन्वित विकास बचत एवं साथ सहकारी संस्था मार्या इंदौर की सदस्यता प्राप्त करने में मार्गदर्शन दिया। शुरू शुरू में हमारी सामूहिक बचत के आधार पर ₹1000 का अल्प रेट समूह की महिलाओं को प्रतिज्ञा महिला समन्वित विकास बचत एवं साथ सहकारी संस्था मार्या इंदौर से प्राप्त हुआ। और परिवार की जरूरत को पूरा करने एवं आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए छोटे स्तर पर अपनी-अपनी रुचि के अनुसार कार्य करना प्रारंभ किया। रिंकी स्टोर और बचत की राशि जमा करने में हमारे समूह ने कोई व्यतिक्रम नहीं किया 20 वर्ष की लंबी अवधि में हम कई बार ऋण प्राप्त कर चुके हैं। ऋण का उद्देश्यअनुसार उपयोग कर आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर हो चुके हैं। वर्तमान में प्रतिज्ञा महिला समन्वित विकास बचत एवं साथसहकारी संस्था मार्या इन्दौर नए समूह की सभी महिलाओं के खाते बैंक में खुलवाकर मोबाइल से कनेक्ट करवा दिए हैं इससे हमें अपनी जमा खर्च की जानकारी तत्काल मिल जाती है । मेरे समूह की सफलता की मेरी सफलता की कहानी है। मुंह में मेरी बचत लगभग 70000 रुपए जमा है मुझे उपरोक्त संस्था की गारंटी पर बैंक से₹3 लाख तक का ऋण प्राप्त हो चुका है। मैने बच्चों की शिक्षा अपने व्यवसाय में ऋण राशि का उपयोग कर अपनी आमदनी में पर्याप्त वृद्धि कर ली है मैंने अपने मकान का पुनर्निर्माण कर दो-तीन कमरे किराए पर भी दे रखे हैं। जिससे मुझे नियमित आय प्राप्त होती है। इस प्रकार मैं और मेरा परिवार आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो चुके हैं। हाँ, एक बात तो मैं बताना ही भूल गई अब मेरे परिवार में 6 सदस्य हो गए हैं हम + हमारा बचत समूह। मेरे तथा समूह की महिला सदस्यों के जीवन में यह चमत्कार लाने का श्री यदि किसे दिया जा सकता है तो यह है प्रिया सखी महिला समूह इंदौर तथाप्रतिज्ञा महिला समन्वित विकास बचत एवं साथसहकारी संस्था मार्या इंदौर। मैं और मेरा समूह इन दोनों यशस्वी संस्थाओं तथा इनके श्रेष्ठ एवं योग्य पदाधिकारी का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार प्रदर्शित करते हैं। धन्यवाद।
ममता पांडे
महादेव बचत समूह गणेश धाम कॉलोनी इंदौर