Hansha Prajapat
आत्मनिर्भरता की ओर छलांग बचत समूह के साथ
बचत संग्रह बढ़ाओ आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाओ। यह मूल मंत्र है मेरी सफलता की कहानी का। मेरा नाम हंसा प्रजापत है तथा इंदौर की एक बस्ती सुंदर नगर में रहती हूं। जब मैं इस परिवार से जुड़ी हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। मोहल्ले के अन्य परिवार भी गरीबी में संघर्ष कर रहे थे। करीब 14–15 वर्ष पूर्व मुझे कहीं से जानकारी मिली कि "प्रिया सखी महिला संघ इंदौर" महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सामूहिक बचत समूह बनाने संग्रह की कार्य प्रणाली को संभालने हेतु एक सेमिनार का आयोजन कर रहा है। मैंने सेमिनार में भाग लिया तथा सामूहिक बचत समूह का गहन व उसे संचालित करने की प्रक्रिया समझी। मैंने मोहल्ले की जरूरतमंद महिलाओं से बातचीत कर एक सामूहिक बचत समूह कैला देवी के नाम से करीब 14 15 वर्ष पूर्व बनाया था। और महिलाओं को बताया था कि अगर कामकाज के लिए ऋण की जरूरत पूरी करना हैतो यह ऋण प्राप्त करने का एकमात्र मार्ग है–सामूहिक बचत करना। उसे समय हमारे मोहल्ले के आसपास कोई बैंकिंग सुविधा भी नहीं थी। समूह की महिला सदस्यों ने नियमित रूप से प्रत्येक माह एक निश्चित राशि एक बचत खाते में जमा करी।
मैं इस बचत समूह की कई वर्षों से अध्यक्ष के पद पर काम कर रही हूं। सामूहिक बचत के आधार पर ऋण प्राप्त करने हेतु हमारे कैला देवी बचत समूह ने प्रतिज्ञा महिला सम्मानविक विकास,बचत एवं सात सरकारी संस्था मार्ग इंदौर से संपर्क किया तथा संस्था की सदस्यता प्राप्त की। प्रारंभ में संस्था की मदद से 1000 से 5000 ऋण बचत समूह की महीला सदस्यों को प्राप्त हुए। इस अल्प ऋण राशि से सभी महिलाओं ने कामकाज शुरू किया। नियमित रूप से ऋण की किस्त एवं बचत राशि जमा करने से हमें अपने कारोबार के लिए अधिक ऋण मिलने लगा। लगभग 5 – 7 बार " प्रतिज्ञा महीला समंधित विकास बचत एवं साख सहकारी संस्थता मार्या. इन्दौर के सहयोग्य से हमारे समूह को बैंक से ऋण मिला। बचत समूह की सभी महिला सदस्य अलग-अलग कार्य कर रही है परंतु अधिकांश सिलाई का कार्य ही कर रही है। मैं भी ऋण लेकर सिलाई मशीन खरीदी। बाद में धीरे-धीरे और मशीन खरीद कर सिलाई का काम आगे बढ़ाया वर्तमान में मेरा कपड़े सिलाई का काम अच्छा चल रहा है एक कपड़े की दुकान का संचालन कर रही हूं। "प्रिया सखी महिला संघ" द्वारा दी गई प्रेरणा तथा प्रतिज्ञा महिला समन्वित विकास बचत एवं साख सहकारी संस्था मर्यादित इन्दौर के सहयोग एवं मार्ग दर्शन के करण बचाते समूह की सभी महीला सदस्या आत्मनिर्भरता के मार्ग पर कदम बढ़ा चुकी है हमारी तथा हमारी कैला देवी बचत समूह की सफलता में उपरोक्त दोनों संस्थाओं का अमूल्य योगदान है इस सफलता के लिए हम इन दोनों संस्थाओं के प्रति हृदय से आभारी है।
हंसा प्रजापत
कैला देवी महीला बचत समूह इंदौर